Uttar Pradesh

अवैध अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, चार सील, क्षेत्र में हड़कंप

जमालपुर के ग्राम पंचायत सिकंदरपुर में अवैध रूप से संचालित अस्पताल का जांच करती स्वास्थ्य विभाग की  टीम

मीरजापुर, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । जमालपुर क्षेत्र में शिकायत पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर अवैध रूप से संचालित अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश सिंह के नेतृत्व में हुई जांच में चार अस्पतालों को सील कर दिया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

ग्राम पंचायत रीवां निवासी विजय कुमार ने 2 अगस्त को चुनार में आयोजित तहसील समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर सिकंदरपुर गांव स्थित सुंदर हॉस्पिटल के चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि डिलीवरी के दौरान बिना सहमति उनकी पत्नी नगीना देवी की बच्चेदानी निकाल दी गई।

शिकायत को संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जांच टीम गठित की। टीम ने मौके पर पहुंचकर सिकंदरपुर के सुंदर हॉस्पिटल को अवैध संचालन पाए जाने पर सील कर दिया। साथ ही बिक्सी चट्टी स्थित काव्या हॉस्पिटल, सृजन हॉस्पिटल और जनता हॉस्पिटल को भी ताले जड़ दिए गए।

कार्रवाई के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. राहुल कपूर, उप जिला स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी नवनीत सिंह, अनुज कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। विभाग ने अस्पताल संचालकों से स्पष्टीकरण तलब किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top