Chhattisgarh

जांजगीर चांपा: औराईकला में 25 हेक्टेयर जमीन पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण

जांजगीर चांपा: औराईकला में 25 हेक्टेयर जमीन पर  ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण
जांजगीर चांपा: औराईकला में 25 हेक्टेयर जमीन पर  ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज बलौदा विकासखंड के ग्राम पंचायत औराईकला में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान 2.0 के अंतर्गत पौधरोपण किया और कहा कि पौधों को सुरक्षित और संरक्षित रखने की जिम्मेदारी हम सब की है।औराईकला में जिला प्रशासन और प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सहयोग से 25 हेक्टेयर भूमि पर तीन चरणों में 25 हजार पौधे लगाए जाएंगे और पेड़ों की फेंसिंग, पानी एवं सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संबंधित इंडस्ट्रीज के द्वारा की जाएगी। पहले चरण में मंगलवार को आम, करंज, आँवला, अर्जुन, शीशम, सफेद, काला सिरसा, पीपल, आकेसिया, कटहल जैसे छायादार और औषधीय महत्व के पौधे लगाए गए। वृहद पौधारोपण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, उद्योग प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि इन स्थानों को खाली छोड़ने के बजाय पौधे लगाकर हरियाली करना ही स्थायी समाधान है। इस अभियान में उद्योगों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अतिक्रमण जमीन पर पौधारोपण होने से जमीन सुरक्षित रहेगी और प्रशासन और उद्योग द्वारा मिलकर हमारे गाँव को हरा भरा बनाया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि पौधे की सुरक्षा हम सब की जिम्मेदारी है इसलिए इसका संदेश गाँव-गाँव तक पहुंचाएंगे। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा सनत देवांगन, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती यादमती पंचराम रात्रे, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती द्रौपदी रमाकांत साहू, सरपंच औराईकला श्रीमती अल्का सुदीप रात्रे, जिला खनि अधिकारी अनिल साहू, डिप्टी कलेक्टर पवन कोसमा, जनपद पंचायत सीईओ सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top