Assam

बरसला में उप-जिला कार्यालय, आदर्श चिकित्सालय का मंत्री सिंघल ने किया शुभारंभ

बरसला में उप-जिला कार्यालय और आदर्श चिकित्सालय का मंत्री अशोक सिंघल शुभारंभ करते हुए।

शोणितपुर (असम), 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । असम सरकार ने दूसरे चरण में राज्य के कुल 10 प्रशासनिक समूहों को उप-जिला का दर्जा दिया है। इसी कड़ी में शोणितपुर जिले के बरसला क्षेत्र को उप-जिला का दर्जा मिलने के बाद मंगलवार को औपचारिक रूप से उप-जिला कार्यालय का शुभारंभ किया गया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा जल संसाधन मंत्री अशोक सिंघल ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर बरसला के विधायक गणेश कुमार लिम्बू, शोणितपुर आयुक्त आनंद कुमार दास, ढकुवाखाना उप-जिला आयुक्त कमल बरुवा और अगप जिला अध्यक्ष रातुल नाथ सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।

मंत्री सिंघल ने कहा कि उप-जिला की अवधारणा प्रशासन को जनता के और करीब लाने और अधिक प्रभावी बनाने के लिए की गई है। उप-जिला को न केवल उप-मंडल की सभी शक्तियां, बल्कि अतिरिक्त अधिकार और जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं।

इसके बाद मंत्री ने बरसला आदर्श चिकित्सालय का उद्घाटन किया और विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि असम सरकार गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं और सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य विभाग, असम मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के सहयोग से 353 आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर रहा है।

बाद में, मंत्री सिंघल ने ढेकियाजुली शहीद स्मारक सभागार में राज्यव्यापी आईईसी जागरूकता अभियान का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही एड्स रोकथाम का सबसे बड़ा उपाय है। अभियान का उद्देश्य एचआईवी/एड्स के बारे में व्यापक जानकारी देना और संक्रमण के मार्गों पर जन-जागरूकता बढ़ाना है।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन असम के अभियान संचालक डॉ. लक्ष्मणन एस, कार्यकारी संचालक डॉ. मनोज कुमार चौधरी, असम राज्य एड्स नियंत्रण समिति की परियोजना निदेशक डॉ. इंदुनाशी दास और बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। शोणितपुर जिले के 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भी अभियान में भाग लिया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top