
धर्मशाला, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । धर्मशाला के साथ लगती सुधेड़ पंचायत में बीते दिन हुए हत्याकांड में मृतक का नाबालिग बेटा ही हत्यारा निकला है। पुलिस ने इस हत्या के मामले को 24 घण्टे पूर्व ही सुलझाते हुए आरोपी बेटे को पंजाब के गुरदासपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बेटा घटना को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल से भाग कर पंजाब के गुरदासपुर पंहुच चुका था।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि धर्मशाला की सुधेड़ पंचायत के तरैला गांव में नाबालिग बेटे द्वारा ही गोली मार कर अपने पिता की हत्या की बात सामने आई है। पिता की हत्या के आरोप में नाबालिग बेटे को गुरदासपुर से पंजाब पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरंभिक जांच में सामने आ रहा है कि मृतक पिता और बेटा सोमवार के दिन हुई घटना के दिन दोपहर के समय अकेले ही थे। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों में बहसबाजी हुई थी, जिसपर ही नाबालिग बेटे ने अपने पिता मृतक विनीत दिक्षित की लाईसेंसी सिंगल बेरल बदूंक से बिल्कुल नजदीक से अपने पिता के सिर पर गोली चला दी थी। पुलिस ने बंदूक को भी बरामद कर लिया है, जिससे गोली चलने की तकनीकी पुष्टि भी हुई है। अब पुलिस मामले में सभी पहलूओं की गहनता से जांच पड़ताल में जुट गई है।
वहीं, मंगलवार को पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। जबकि नाबालिग आरोपी को मंगलवार को डिटेन कर आरंभिक पूछताछ के बाद बुधवार को जुबलाईन कोर्ट में पेश किया जाएगा।
जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगती सुधेड़ पंचायत के तहत आने वाले तरैला गांव में हत्या मामले में नाबालिग बेटे को पिता की गोली मार कर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सोमवार के दिन घर पर किसी के न होने के दौरान दोपहर 12 बजे के आसपास इस वारदात को अंजाम दिया गया। प्रारंभिक पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी नाबालिग ने बहसबाजी के बाद पिता की लाइसेंसी सिंगल बैरल बंदूक से नजदीक से ही सिंगल शॉट सिर में मारा था। कमरे और बरामदे के बीच दहलीज पर इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव को खींच कर कमरे में रखा और अपना बैग पैक कर बाईक से पंजाब के गुरदासपुर की ओर निकल गया था। पुलिस ने उसकी लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देर रात पंजाब पुलिस के सहयोग से गुरदासपुर से उसे गिरफ्तार कर लिया और धर्मशाला लाया गया है।
एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने कहा कि सुधेड़ में पूर्व उप प्रधान के भाई हत्या मामले में पुलिस ने मृतक के नाबालिग बेटे को ही हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में घटना के बाद से विनीत के साथ रहने वाले बेटे के गायब होने और उसके मोबाइल बंद होने पर उसकी ओर ही शक की सुई घूमी थी। इतना ही नहीं वारदात के दौरान विनीत और उसका नाबालिग बेटा ही घर पर था। इस घटना की जानकारी सोमवार शाम सवा पांच बजे पुलिस को मिली थी, जब विनीत का भाई अपनी पत्नी सहित घर पहुंचे थे, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
