
हरिद्वार, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । एक युवक के साथ मारपीट कर फ्लाइओवर से नीचे फेंकने वाले पिल्ला गैंग के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए आरोपितों ने ये खौफनाक कदम उठाया था।
जानकारी के मुताबिक इस संबंध में पीड़ित की मां रानी चौहान पत्नी शमशेर सिंह चौहान निवासी अजमपुर जमनीमान थाना शंरकोट जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी शारदा नगर आर्यनगर थाना कोतवाली नगर हरिद्वार ने 26 जुलाई को तहरीर देकर बेटे के साथ मारपीट कर फ्लाइओवर से नीचे फेंक कर गंभीर रूप से घायल करने के संबंध में सत्यम जाट निवासी पीठ पुलिया जगजीतपुर व नोमान निवासी कस्साबान ज्वालापुर हरिद्वार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल आरोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश जारी किए थे। गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर मुखबिर तन्त्र सक्रिय कर आरोपितों को ओम पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
इनके खिलाफ़ पूर्व में दो मुकदमे दर्ज हैं। नगर कोतवाल रितेश शाह ने बताया गिरफ्तार किए गए आरोपित सत्यम सिंह (18वर्ष) पुत्र जबर सिह निवासी मकान नंबर 326 जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार तथा नोमान कुरैशी (19वर्ष) पुत्र निजाम कुरैशी निवासी मोहल्ला कस्वावान, कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार को जेल भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
