RAJASTHAN

धौलपुर में शांति एवं सौहार्द बनाए रखना हम सभी का साझा दायित्व

धौलपुर में शांति एवं सौहार्द बनाए रखना हम सभी का साझा दायित्व

धौलपुर, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । आगामी जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, देवछठ मेला, अब्दालशाह उर्स एवं बारावफात सहित अन्य त्योहारों एवं पर्वों को देखते हुए जिले में सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने हेतु जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

बैठक में जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी ने कहा कि धौलपुर जिले में शांति, सौहार्द एवं सद्भाव बनाए रखना हम सभी का साझा दायित्व है। समिति के सदस्य जब भी उनके क्षेत्र में कोई धार्मिक आयोजन, उत्सव हो ऐसे में वहां सौहार्द बनाए रखने में मददगार बनें। किसी भी धार्मिक आयोजन को देखते हुए क्षेत्र में आमजन को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी पैदा नहीं हो, इसके लिए समिति के सदस्य नजर रखें तथा उसकी जानकारी प्रशासन को दें। पुलिस आगामी त्योहारों एवं पर्वों को देखते हुए पूर्णतः सतर्क एवं चौकन्ना रहेगी। यद्यपि जिला साम्प्रदायिक दृष्टि से शांतिपूर्ण इतिहास रखता है, लेकिन एतिहातन पुलिस एवं प्रशासन कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए कड़ी नजर बनाए रखेगा। आगामी देवछठ मेले के आयोजन को लेकर उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मेला स्थल, परिक्रमा मार्ग व मुख्य मार्ग पर साफ सफाई व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मेले के दौरान लाईट, सरोवर की सफाई, अस्थाई शौचालय लगवाना, सार्वजनिक सुलभ शौचालयों की सफाई, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की समुचित व्यवस्था, सरोवर घाटों पर महिलाओं के स्नान हेतु अस्थाई टैन्ट व्यवस्था तथा सरोवर के घाटों पर पर्याप्त प्रशिक्षित गोताखोरों को तैनात करने के निर्देश दिए।

जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने कहा कि धार्मिक आयोजन के दौरान कोई भी व्यक्ति साम्प्रादायिक सदभावना को ठेस पहुंचाने का कार्य करता है। तो उसकी जानकारी पुलिस तक पहुंचाएं। कानून पर विश्वास करें। कोई भी व्यक्ति या संस्था इंटरनेट तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से किसी प्रकार का धार्मिक उन्माद, जातिगत द्वेष या दुष्प्रचार नहीं करें। शांति समिति सदस्य जिम्मेदार नागरिक होने का कर्तव्य निभाएं और किसी भी प्रकार का धार्मिक उन्माद ना फैलने दें। सभी धार्मिक आयोजन के दौरान पर्याप्त पुलिस जाप्ता मौजूद रहेगा। हर्षोल्लास के साथ अपने-अपने त्यौहार मनाएं। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तथा उपखण्ड अधिकारी धौलपुर साधना शर्मा सहित शांति समिति सदस्य मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top