RAJASTHAN

आयुर्वेद विश्वविद्यालय में नशे से होने वाले दुष्प्रभावों की दी जानकारी

jodhpur

जोधपुर, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रोफेसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति की प्रेरणा से संघटक यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी जोधपुर महाविद्यालय के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा जागरूकता शिविर आयोजन किया गया।

यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी जोधपुर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गौरव नागर एवं शिविर प्रभारी डॉ. राजेश कुमार कुमावत ने बताया कि राज्यपाल के निर्देशानुसार नशामुक्ति जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित हैं, इसमें होम्योपैथी के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. नरेन पटवा, डॉ. राकेश कुमार मीना एवं डॉ. हर्षित चौधरी एवं होम्योपैथिक के छात्र-छात्रों के द्वारा संजीवनी होम्योपैथिक चिकित्सालय में नशामुक्ति अभियान के अवसर पर लगभग 118 लोगों को नशामुक्ति के प्रति जागरूक किया गया।

बच्चों ने पोस्टर के माध्यम से बताया कि नशामुक्ति जागरूकता दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों में नशे की लत से बचाने और इसके दुष्प्रभावो के बारे में जागरूक करना है और नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे जीवन को नष्ट कर देता है। नशे की लत से पीडि़त व्यक्ति परिवार के साथ समाज को भी प्रभावित करता है, युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की लत से पीडि़त है, नशे को देश से मुक्त बनाने के लिए हर व्यक्ति को अपने स्तर पर प्रयास करना चाहिए और इससे होने वाली हानियों के विषय में जानकर खुद को एवं अपने परिवार को नशे से दूर रखना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top