Jharkhand

समर्पण शाखा के दीपोत्सव मेला के पोस्टर का हुआ विमोचन

पोस्‍टर का विमोचन करती संस्‍था की सदस्‍य

रांची, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा की ओर से शाखा की अध्यक्ष पूजा अग्रवाल के नेतृत्व में मंगलवार को दिगम्बर जैन भवन में दीपोत्सव मेला के पोस्टर का विमोचन किया गया।

यह मेला चार और पांच अक्टूबर को दिगम्बर जैन भवन हरमू रोड में लगेगा। मेले में कुर्ती, बेडशीट, होम मेड आइटम, राखी सहित कई चीजों के स्टाल लगाए जाएंगे। मेले में शॉपिंग के अलावा फ़ूड स्टाल और गेम्स भी रहेगा। स्टॉल की बुकिंग शुरू हो गई है। कई स्टाल बुक भी हो गए हैं।

संस्‍था की मीडिया प्रभारी ने बताया कि मेले से रिलेटेड कोई भी जानकारी के लिए संस्था की चार संयोजिकाओं मीनू अग्रवाल, सरिता बथवाल, कविता सोमानी और

रोज़ी खंडेलवाल से संपर्क किया जा सकता है।

इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष पूजा अग्रवाल, सचिव शुभा अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष विनीता सिंघानिया, पूर्व अध्यक्ष मीनू अग्रवाल, सरिता बथवाल, कविता सोमानी, वर्षा धानुका सहित अन्य सदस्य उपस्थित थीं।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top