HimachalPradesh

अंडर 19 राज्य स्तरीय बास्केटबॉल टीम का चयन, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेगी भाग

चयनित टीम चयनकर्ताओं व अन्य के साथ।

मंडी, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । अंडर 19 राज्य स्तरीय बास्केटबाल पुरूष वर्ग की तीन दिवसीय प्रतियोगिता जो सिरमौर जिले के पावंटा साहिब में 15 से 17 अगस्त तक खेली जाएगी के लिए मंडी जिला की टीम का चयन राजकीय विजय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बॉयज में किया गया।

चयन ट्रायल प्रभारी अशोक भुट्टो ने बताया कि चयन ट्रायल में 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें से 12 का चयन किया गया। चयनकर्ता राजू, डीपी दिनेश व चंदन कटोच रहे। चयन ट्रायल में जिला भर के खिलाड़ी पहुंचे थे जिन्हें अंतिम 12 में आने के लिए खूब पसीना बहाना पड़ा। चयननित खिलाड़ियों में दिव्यांश, लक्ष्य, गगनेश, प्रकाश, कृष ठाकुर, प्रकाश, अंकुश, किश्न, अक्षय, शिवा व आदित्य रहे। यह टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top