West Bengal

नहाने के दौरान तालाब में डूबी तीन किशोरियां, दो की मौत

पानी में डूबी किशोरियां - प्रतीकात्मक फोटो

नदिया, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के ताहिरपुर थाना अंतर्गत के पुराने दिघिरपार इलाके में मंगलवार को नहाने के दौरान तीन किशोरियां एक तालाब में डूब गईं। उनकी चीखें सुनकर आस-पास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और पानी में कूदकर उन्हें बचाया गया। स्थानीय निवासियों ने उन्हें तुरंत रानाघाट महकमा अस्पताल पहुंचाया।

लेकिन, उनमें से दो को बचाया नहीं जा सका। कुछ देर गंभीर हालत में इलाज के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। दिघिरपार की 10 वर्षीय राशि सरकार और 11 वर्षीय ज्योति मंडल की मौत हो गई। परिवार में मातम पसरा है। वहीं, 15 वर्षीय देविका सरकार अभी भी रानाघाट अस्पताल में मौत से जूझ रही है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top