
सहरसा, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
जिले के सिमरी बख़्तियारपुर प्रखंड के सभागार में मंगलवार को बीस सूत्री की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता बीस सूत्री के अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह और संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी जयकिशन ने किया।
बैठक में बीस सूत्री सदस्य श्याम पोद्दार ने करीब तीन वर्ष पूर्व दो करोड़ 19 लाख की लागत से बनी स्टेशन चौक से शर्मा चौक तक सड़क जर्जर हो चुकी है। संवेदक द्वारा भारी पैमाने पर सड़क निर्माण में गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया गया है। इसकी भी जांच करते हुए ऐसे संवेदक पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। नगर में नाला निर्माण के बावजूद जल निकासी की समस्या है। इसके समाधान के लिए नगर प्रशासन क्या कर रही है। जिस पर नगर परिषद से आए प्रतिनिधि दीपक कुमार ने कहा है कि जल निकासी के लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया।
जल्द इसका समाधान निकाल लिया जाएगा। नप क्षेत्र में आवास योजना में जिओ टेगिंग के नाम पर अवैध राशि वसूली जाती है, नहीं देने पर उसका आवास योजना अस्वीकृत करवा दी जाती है। इसकी भी जांच करते हुए वैसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। सदस्य अभिमन्यु कुमार के द्वारा जमुनिया चौक से सोनपुरा जाने वाली सड़क मार्ग का मुद्दा उठाया गया। उन्होंने कहा कि यह सड़क काफी जर्जर हो चुकी है और सालों भर सड़क पर जल जमाव की स्थिति रहती है। जिसे अभिलंब मरम्मती कराए जाने की आवश्यकता है।
सदस्य अरविंद कुमार के द्वारा अनुमंडल अस्पताल परिसर में लगी अवैध दुकानों को हटाए जाने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में अनावश्यक रूप से असामाजिक तत्वों की जमावड़ा लगा रहता है। साथ ही अस्पताल परिसर की चार दिवारी का निर्माण कराया जाए की बात कही गई।
बैठक में चकभारो पंचायत स्थित बाबा भुवनेश्वर धाम जाने वाली जर्जर सड़क का निर्माण सुनिश्चित कराई जाने का मुद्दा उठाया गया। वहीं सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने प्रखंड परिसर में लगे चापाकल के पास सोखता नहीं रहने से जल जमाव की स्थिति बने रहने के कारण सोखता निर्माण के साथ आयरन मुक्त चापाकल लगाने की मांग करते हुए प्रखंड परिसर के सड़क मार्ग में लगे जल जमाव को लेकर सड़क निर्माण की बात कही। ”अवैध रूप से चल रहे सात नर्सिंग होम पर हुई कार्रवाई” पिछले बस सूत्री की बैठक में सदस्य अरविंद कुमार ने नगर सहित प्रखंड में अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम संचालक पर सवाल उठाते हुए कहा था कि बिना मानक और बिना किसी लाइसेंस के नगर और प्रखंड में अवैध रूप से दर्जनों नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है।
पीएससी प्रभारी डा. आशीष कुमार ने कहा कि नगर सहित प्रखंड भर में चल रहे दर्जनों नर्सिंग होम की गहन जांच पड़ताल की गई। जांच के दौरान अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम के कागजातों का अवलोकन किया गया। जिसमें सात नर्सिंग होम संचालक से संबंधित किसी भी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके विरुद्ध कार्रवाई हेतु सिविल सर्जन सहरसा को जांच रिपोर्ट भेज दी गई है। बैठक में बीस सूत्री उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह कुशवाहा, सीओ शुभम वर्मा, बीईओ केशव कुमार सिंह, सीडीपीओ राहुल मिश्रा, लेवर इंस्पेक्टर मनोज कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रभात रंजन त्रिपाठी, बीपीआरओ निलेश कुमार, ललन यादव , रमेश कुमार गुड्डू , देवकी देवी, सुमन देवी, मु. ओबेदुल्ला , मुरारी सिंह सहित अन्य मौजूद रहे
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार
