
सोनीपत, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजकीय
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सोनीपत में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस उत्साह
के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में युवाओं को कौशल, नैतिक मूल्यों और सही दिशा में आगे
बढ़ने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम
का शुभारंभ जिला रोजगार अधिकारी सविता लांबा ने किया। उन्होंने कहा कि युवा देश के
भविष्य की धरोहर हैं, इसलिए उनमें अच्छे कौशल और सही सोच का होना जरूरी है। उन्होंने
छात्रों को मोबाइल का सकारात्मक उपयोग करने और उससे नई चीजें सीखने की प्रेरणा दी।
सविता लांबा ने कहा कि हर विद्यार्थी को अपने अंदर छिपी प्रतिभा को पहचानना और निखारना
चाहिए। बुनियादी कौशल और नैतिक मूल्यों को अपनाकर ही युवा समाज और राष्ट्र के विकास
में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं।
कार्यक्रम
में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां,
वाद-विवाद, खेलकूद और जागरूकता सत्र आयोजित हुए, जिनका उद्देश्य नेतृत्व, टीम भावना
और जागरूकता को बढ़ाना था। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्रों को प्रोत्साहित
किया गया और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों ने
भी सक्रिय भागीदारी निभाई। माहौल उत्साहपूर्ण और प्रेरणादायक रहा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
