Haryana

पलवल : तिरंगा यात्रा में उमड़ी भीड़, साइकिल चला नशामुक्ति का दिया संदेश

यात्रा के दौरान तिरंगा लहराते हुए डीसी, एसपी व अन्य।

पलवल, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । आजादी का अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को जिले में भव्य तिरंगा साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम से भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा की शुरुआत की। यात्रा में उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ और पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने स्वयं 15 किलोमीटर तक साइकिल चलाकर लोगों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और नशामुक्ति का संदेश दिया। हजारों की संख्या में लोग, विशेषकर युवा, साइकिल यात्रा में शामिल हुए। सभी साइकिलों पर तिरंगा लहराता रहा और पूरे मार्ग में देशभक्ति गीतों की गूंज रही।

डीसी डॉ. वशिष्ठ ने लोगों से अपील की कि वे नशे से दूर रहकर स्वस्थ और जिम्मेदार नागरिक बनें। एसपी वरुण सिंगला ने भी युवाओं को नशामुक्त जीवन अपनाने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। इस यात्रा का उद्देश्य जहां एक ओर देशभक्ति की भावना को मजबूत करना था, वहीं दूसरी ओर युवाओं में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाना भी रहा। कार्यक्रम में एसडीएम ज्योति, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह, जिला राजस्व अधिकारी बलराज दांगी, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी सचिव बिजेंद्र सौरोत सहित प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे। यह साइकिल यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए लोगों में जोश और गर्व की भावना भरने में सफल रही।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top