चंपावत, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चंपावत ने एक विशेष पहल के साथ युवाओं और नागरिकों को जिम्मेदारी का संदेश दिया। कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार, जिला जज एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष अनुज कुमार संगल की अध्यक्षता और सचिव भवदीप रावते के मार्गदर्शन में किया गया।
दिन की शुरुआत एक प्रेरणादायक कदम से हुई जिला न्यायालय, जिलाधिकारी कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने घरों से पैदल चलकर कार्यस्थल पहुंचे। इस पहल का उद्देश्य था कार्बन उत्सर्जन कम करना, स्वच्छ वायु और ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण को बढ़ावा देना, और संविधान के अनुच्छेद 51ए (जी) में वर्णित नागरिक कर्तव्यों को साकार करना।
कार्यक्रम में सचिव भवदीप रावते ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के पास बदलाव लाने की ताकत है, लेकिन इसके लिए उन्हें अधिकारों के साथ अपनी जिम्मेदारियों को भी निभाना होगा। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को सिर्फ एक कर्तव्य नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक विरासत बताया।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
