RAJASTHAN

राजस्थान के चार सीमावर्ती जिलों के सरपंचों को स्वतंत्रता दिवस समारोह में किया आमंत्रित

राजस्थान के चार सीमावर्ती जिलों के सरपंचों को स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 में किया आमंत्रित

जैसलमेर, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत राजस्थान के चार सीमावर्ती जिलों श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर एवं बाड़मेर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित ग्राम पंचायतों के चयनित सरपंचों को इस वर्ष नई दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

चयनित सरपंचाें में भरथाराम, सरपंच, ग्राम नवाताल बाखासर, जिला बाड़मेर, शकुंतला, सरपंच, ग्राम कंवरपुरा थड़ीवालां, जिला श्रीगंगानगर, सजना, सरपंच, ग्राम पंचायत 22 केवाईडी, जिला बीकानेर व गीता कंवर, सरपंच, ग्राम म्याजलार, जिला जैसलमेर शामिल है।

इन सरपंचों का चयन सीमावर्ती गांवों में विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन, जीवन स्तर सुधार, महिला सशक्तीकरण, देशभक्ति की भावना जागृत करने और आजीविका के अवसर सृजन में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए किया गया है। संपूर्ण यात्रा एवं आवास की व्यवस्था सीमा सुरक्षा बल कर रही है।

यह भी उल्लेखनीय है कि चयनित सरपंच अपने गांव से नई दिल्ली तक की यात्रा के दौरान बीएसएफ के अधिकारियों एवं जवानों के साथ संवाद करेंगे, जिससे सीमा क्षेत्रों में विकास और सुरक्षा के प्रति नागरिक सहभागिता को और मजबूती मिलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर

Most Popular

To Top