

जयपुर, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर निगम हेरिटेज जयपुर की ओर से मंगलवार को हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता वाहन रैली का आयोजन किया गया। यह रैली हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल के निर्देश पर स्वास्थ्य शाखा द्वारा जलमहल से आमेर तक निकाली गई।
रैली का नेतृत्व उपायुक्त स्वास्थ्य देवानंद शर्मा ने किया। इस अवसर पर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, स्वास्थ्य निरीक्षक और स्वच्छता प्रहरियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। रैली के माध्यम से देशभक्ति के साथ-साथ स्वच्छता का संदेश भी दिया गया।
वाहनों पर हर घर तिरंगा और हर घर स्वच्छता से जुड़े नारे लगाए गए, जिससे स्थानीय नागरिकों में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया। रैली के दौरान मार्ग में लोगों को स्वच्छता बनाए रखने और स्वतंत्रता दिवस पर अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किय गया।
—————
(Udaipur Kiran)
