सांबा, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । अवैध खनन के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए सांबा पुलिस ने घगवाल और सांबा पुलिस थानों के अधिकार क्षेत्र में छह डंपरों सहित आठ वाहन ज़ब्त किए हैं, जिनका इस्तेमाल निर्माण सामग्री के अवैध परिवहन/खनन के लिए किया जा रहा था।
थाना घगवाल के एसएचओ, थाना सांबा की रख अंब तल्ली, सुपवाल, गोरां और मानसर पुलिस चौकियों के प्रभारी, थाना घगवाल की राजपुरा पुलिस चौकी के प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने अपने अधिकार क्षेत्र में गश्त करते हुए पंजीकरण संख्या जेके02सीयू-8647, जेके21डी-9880, जेके08पी-8535, जेके21जी-7817, जेके19ए-5778, जेके21के-9917 वाले छह डंपर और पंजीकरण संख्या जेके21एच-7679 वाली एक ट्रैक्टर ट्रॉली और बिना पंजीकरण संख्या वाली एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की है, जिनका उपयोग क्षेत्र में निर्माण सामग्री के अवैध परिवहन/खनन के लिए किया जा रहा था।
उपर्युक्त वाहनों को सांबा पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए भूविज्ञान और खनन विभाग, सांबा को सौंप दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / SONIA LALOTRA
