Uttar Pradesh

मथुरा : एसएसपी ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर किया निरीक्षण, कहा 24 घंटे रहेगी पुलिस की निगरानी

एसएसपी निरीक्षण करते हुए

मथुरा, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । आगामी 16 अगस्त को मनाए जाने वाले भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर मथुरा में तैयारियां जोरों पर हैं। बीती रात तैयारियों एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार श्रीकृष्ण जन्म भूमि मंदिर पहुंचे और उन्होंने मंदिर परिसर, प्रवेश एवं निकास द्वार, सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष सहित आसपास के क्षेत्रों का जायजा लिया और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एसएसपी ने कहा जन्माष्टमी पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है, ऐसे में सुरक्षा और भी चुनौतीपूर्ण होगी। पुलिस प्रशासन ने इसके लिए विशेष सुरक्षा योजना तैयार की है, जिसमें पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, पीएसी और खुफिया तंत्र को तैनात किया जाएगा। भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन, संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी और आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की व्यवस्था को प्राथमिकता दी गई है। निरीक्षण के दौरान एसएसपी श्लोक कुमार ने मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा या बाधा न हो। उन्होंने सुरक्षा प्वाइंट्स पर मौजूद पुलिस कर्मियों से संवाद कर उनकी तैयारियों का आकलन किया। साथ ही भीड़ के दबाव को देखते हुए प्रवेश और निकास के वैकल्पिक मार्गों पर भी निगरानी रखने के निर्देश दिए। एसएसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों के जरिए पूरे क्षेत्र की 24 घंटे निगरानी होगी और गश्त टीम लगातार अलर्ट रहेंगी। इसके अलावा, महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती भी बढ़ाई जाएगी।

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

Most Popular

To Top