Haryana

हिसार : अजय मित्तल प्रधान व डॉ.जोगेंद्र पंवार बने महासचिव

संगठन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं अन्य।

हिसार, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । आर्किटेक्ट वेलफेयर एसोसिएशन हिसार की कार्यकारिणी की बैठक यहां हुई। बैठक की अध्यक्षता आर्किटेक्ट वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक राजेश सैनी ने की। इस दौरान संगठन से जुड़े आर्किटेक्ट के अधिकार व कर्तव्य की रक्षा करने के लिए सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। संगठन के प्रभारी नरोत्तम सैनी ने मंगलवार काे बताया कि आर्किटेक्ट वेलफेयर एसोसिएशन के सर्वसम्मति से हुए चुनाव में अजय मित्तल को प्रधान व डॉ. जोगेंद्र पंवार को महासचिव नियुक्त किया गया। सुभाष सैनी व सुशील सहारण को उप प्रधान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार सुनील लूथरा, जयवीर कस्वां व सविता सैनी को सचिव बनाया गया है। ममता राव और होशियार सिंह को कोषाध्यक्ष तथा सोमवीर को सहायक कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार राजबीर वर्मा व मंजीत ढांडा को कानूनी सहायक का प्रभार सौंपा गया है। बीरबल स्वामी, सुरेंद्र वर्मा व संतलाल वर्मा को मुख्य सलाहकार बनाया गया है। संगठन के नव नियुक्त महासचिव डॉ. जोगेंद्र पंवार ने बताया कि जल्द ही संगठन की मांगों को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा जाएगा। संगठनात्मक कार्यों के लिए हिसार में ही कार्यालय भी बनाया जाएगा, जिसकी रणनीति तैयार की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top