Haryana

सोनीपत: नगर निगम सेवाओं के लिए दस जगह खोले जाएंगे सीएफसी

सोनीपत:   मेयर राजीव जैन

सोनीपत, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत

नगर निगम ने नागरिकों को छोटी-छोटी सेवाओं के लिए मुख्य कार्यालय के चक्कर से राहत

देने की योजना फिर से सक्रिय कर दी है। स्टाफ की कमी से बंद पड़ी नागरिक सुविधा केंद्र

को नए कर्मचारियों के साथ दोबारा शुरू करने की कवायद तेज हो गई है।

नागरिकों

को गृहकर बिल ठीक करवाने, जमा करने, आधार कार्ड अपडेट कराने, पानी के बिल जमा करने,

जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने और शिकायत दर्ज कराने जैसी सभी सुविधाएं एक ही

स्थान पर देने के लिए नगर निगम ने 10 वार्डों में नागरिक सुविधा केंद्र खोलने की योजना

बनाई है।

करीब

दो साल पहले ये सेंटर शुरू हुए थे, लेकिन स्टाफ की कमी के कारण सेवाएं बंद हो गईं और

लोग यहां आना छोड़ बैठे। मंगलवार को मेयर राजीव जैन के निर्देश पर सीएफसी को पुनर्जीवित

करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम को 30 कर्मचारियों

की मांग भेजी गई है, जिसमें प्रत्येक केंद्र पर एक लिपिक, एक मेकर, एक चौकीदार और एक

पियन तैनात करने का प्रस्ताव है। साथ ही बिजली-पानी की सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।

वर्तमान

में वार्ड 1 रैन बसेरा, वार्ड 3 सेक्टर 14 सामुदायिक केंद्र), वार्ड 5 बाबा धाम के

पीछे सामुदायिक केंद्र, वार्ड 9 गांव राठधना और वार्ड 11 नगर निगम कार्यालय में सीएफसी

चालू हैं। जल्द ही वार्ड 7 गांव रायपुर, वार्ड 8 राई, वार्ड 13 कबीरपुर सैनी भवन, वार्ड

17 पुरानी कचहरी सामुदायिक केंद्र और वार्ड 18 सेक्टर 23 सामुदायिक केंद्र में भी सीएफसी

शुरू किए जाएंगे। निगम

का मानना है कि इन केंद्रों से नागरिकों को अपने वार्ड में ही सभी सेवाएं मिलेंगी और

मुख्य कार्यालय पर दबाव कम होगा। कर्मियों की नियुक्ति होते ही ये केंद्र पूरी क्षमता

से काम करने लगेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top