Haryana

सोनीपत: हर घर तिरंगा महोत्सव में उमड़ा देशभक्ति का उत्साह

सोनीपत: हर घर तिरंगा अभियान

सोनीपत, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत के मुरथल अड्डा स्थित पीएम श्री राजकीय कन्या सीनियर

सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को जिला स्तरीय हर घर तिरंगा महोत्सव जोश और उमंग के साथ

मनाया गया। तिरंगे के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगोली, मेहंदी,

पेंटिंग और राखी बनाने की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर देशभक्ति का रंग बिखेरा।

आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत चल रहे हर घर तिरंगा अभियान

ने जिले को देशभक्ति के माहौल में सराबोर कर दिया है। इसी कड़ी में मुरथल अड्डा स्थित

स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ नगराधीश अनमोल ने किया। उन्होंने

कहा कि तिरंगा केवल कपड़े का टुकड़ा नहीं, बल्कि देश की शान और करोड़ों भारतीयों की

पहचान है। यह हमें उन वीर बलिदानियों की याद दिलाता है जिन्होंने अपने प्राण न्यौछावर

कर आज़ादी दिलाई।

कार्यक्रम में छात्राओं ने अधिकारियों को राखी बांधी और भारत

माता की जय के नारों से वातावरण गुंजा दिया। नगराधीश ने लोगों से अपील की कि 15 अगस्त

तक हर घर पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रभक्ति का संदेश दें और अपने आसपास के लोगों को भी

प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों

पर तिरंगा यात्राएं और प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने तिरंगे के साथ

सेल्फी लेकर हर घर तिरंगा पोर्टल पर अपलोड करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम

में जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया, डिप्टी डीईओ सुजाता खत्री, स्कूल प्रिंसिपल सुमन

बाला और शिक्षकगण मौजूद रहे। महोत्सव ने छात्राओं और लोगों में देश के प्रति गर्व और

एकता का संदेश मजबूत किया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top