
जालाैन, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक और सामाजिक स्तर पर जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तृत योजना बनाई गई है। सभी विभागों, स्वयंसेवी संगठनों और जनप्रतिनिधियों को इस अभियान से जोड़ा गया है।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने बताया कि जिले में 6 लाख से अधिक तिरंगा झंडे तैयार कर लिए गए हैं, जिन्हें सभी 574 ग्राम पंचायतों और 11 नगरीय निकायों में वितरित किया जाएगा। प्रत्येक परिवार को झंडा वितरित करने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं, जिनमें ग्राम प्रधान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और युवा स्वयंसेवक शामिल हैं। झंडों की गुणवत्ता और राष्ट्रीय ध्वज संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने विशेष निर्देश जारी किए हैं। पुलिस लाइन से टाउन हॉल तक एक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें स्कूली बच्चे, एनसीसी कैडेट्स और स्थानीय नागरिक शामिल होंगे। जिला मुख्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर देशभक्ति गीतों, नाटकों और कविता पाठ का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मेलों का आयोजन कर लोगों को राष्ट्रीय ध्वज के महत्व से अवगत कराया जाएगा। जर्जर हुए झंडों को राष्ट्रीय ध्वज संहिता के अनुसार सम्मानपूर्वक एकत्रित कर निस्तारित किया जाएगा। झंडों की सुरक्षा और शालीनता बनाए रखने के लिए टीमों को तैनात किया गया है। नदियों, पुलों, सरकारी भवनों और ऐतिहासिक स्थलों को तिरंगे की रोशनी से सजाया जाएगा। जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि वे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने घरों, दुकानों व संस्थानों पर तिरंगा फहराएं।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
