Haryana

फरीदाबाद में दुकान के बाहर मिला सात फुट लंबा अजगर

दुकान के बाहर बैठा अजगर

फरीदाबाद, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । सेक्टर-70 स्थित आगमन सोसोइटी में करीब सात फुट लंबा अजगर मिलने से अफरा-तफरी मच गई। अजगर मार्केट में एक दुकान के बाहर बैठा था। वन्य जीव विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर अजगर का रेस्क्यू किया और उसको अपने साथ ले गई। आगमन सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड राम प्रसाद ने बताया कि सोमवार रात के करीब दो बजे का समय था। वो अपने साथी गार्ड के साथ गेट पर बैठकर डयूटी दे रहे थे। इसी दौरान उनका सुपरवाइजर आया और टार्च लेकर मार्किट की दुकानों की तरफ गया। उन्होंने एक दुकान के बाहर करीब 7 फुट लंबा अजगर देखा। जिसके बाद वो भी डर गए और वन विभाग को फोन के माध्यम से सूचना दी। सोसाइटी में अजगर मिलने की बात पता चलने पर आस-पास से लोग एकत्रित हो गए। जिसके बाद वन्य जीव विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर का रेस्क्यू किया। अजगर की लंबाई करीब 7 फुट होने के कारण तीन लोगों को उसका रेस्क्यू करना पड़ा। रात को सूचना देने के बाद सुबह के करीब पांच बजे वन जीव विभाग की टीम पहुंची और करीब आधे घंटे की मेहनत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर लिया गया। टीम के अनुसार सोसाइटी के सामने खुला मैदान है और कुछ दूरी पर आगरा कैनाल है। तो अजगर आगरा कैनाल के पास से निकल मैदान से होते हुए यहां पर पहुंचा है। अजगर ने किसी को काई हानि नहीं पहुंचाई है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top