Haryana

गुरुग्राम : दस रुपए के विवाद में ड्राइवर को पीट-पीटकर अधमरा किया

फोटो : अस्पताल में उपचाराधीन ऑटो चालक

गुरुग्राम, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । 10 रुपये किराए को लेकर कुछ लोगों ने एक ऑटो ड्राइवर को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। ऑटो चालक अब एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मंगलवार को पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय ऑटो चालक विपिन उत्त्तर प्रदेश कन्नौज का रहने वाला है और वह फिलहाल परिवार के साथ रवि नगर में रहता है। विपिन बस अड्डे से बसई के लिए ऑटो में सवारी लेकर आ रहा था। पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति से किराए के पैसे को लेकर बहस हो गई। आरोप है कि यात्री ने अपने जानकार लोगों को बुला लिया और विपिन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया।

लोगों ने किसी तरह ऑटो चालक विपिन का बीच बचाव किया और उसे अस्पताल में लेकर गए। अस्पताल में विपिन का इलाज चल रहा है। मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दूसरे अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top