
दंतेवाड़ा, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल में स्थित एनएमडीसी प्लांट में साेमवार देर रात भीषण आगजनी हुई है। एनएमडीसी प्लांट के वार्ड नंबर 12 फाइन ओर कैंप के नजदीक कन्वेयर बेल्ट में लगी आग से 200 मीटर कन्वेयर बेल्ट जलकर राख हो गई। आग इतनी भंयकर थी, कि दमकलकर्मियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। जिससे प्लांट में उत्पादन ठप पड़ गया है, प्रबंधन ने आगजनी में करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक 200 मीटर कन्वेयर बेल्ट जल चुकी थी, आगजनी के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है।
उल्लेखनीय है कि पहाड़ों से लौह अयस्क कन्वेयर बेल्ट की मदद से प्लांट का सबसे अहम हिस्से पर लौह अयस्क को पहाड़ों से नीचे लाया जाता है। किरंदुल से विशाखापटनम रेल मार्ग के माध्यम से और ट्रकों के माध्यम से देश भर में निर्यात होता है। इस लिहाज से कन्वेयर बेल्ट में आग लगने के बाद से सप्लाई चेन प्रभावित हो गई है। आगजनी 200 मीटर कन्वेयर ब्लेट के जल जाने से फिलहाल प्लांट का उत्पादन रुक गया है, जिससे करोड़ों के नुकसान का अनुमान है। हालांकि प्रबंधन जल्द ही उत्पादन दोबारा शुरू करने की कोशिश कर रही है।एनएमडीसी प्लांट में आगजनी की सूचना के बाद किरंदुल थाने में टीआई संजय यादव जवानों के साथ आगजनी वाले क्षेत्र पर पहुंचकर आगजनी के कारणों की जांच कर रहे हैं। टीआई संजय यादव ने बताया कि जिस क्षेत्र में बेल्ट पर आग लगी है, उस क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
