WORLD

गाजा पट्टी पर इजराइल के हमले में नौ नागरिक मारे गए

प्रतीकात्मक।

गाजा पट्टी, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) के आज सुबह खान यूनिस और गाजा सिटी में हुए हमलों में नौ नागरिकों के मारे जाने का दावा किया गया है। फिलिस्तीनी प्राधिकरण की आधिकारिक समाचार एजेंसी वफा (डब्ल्यूएएफए) ने दो अस्पतालों के सूत्रों के हवाले से यह खबर प्रसारित की है।

गाजा पट्टी के दक्षिण में खान यूनिस स्थित नासिर अस्पताल के चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि खान यूनिस के अल-मजयदा इलाके में आईडीएफ ने एक तंबू को निशाना बनाया। इस हमले के बाद पांच शव और कई घायलों को अस्पताल लाया गया। ऐसा ही एक दावा गाजा सिटी स्थित बैपटिस्ट अस्पताल के सूत्रों ने किया है। गाजा सिटी के इस अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, शहर के दक्षिण-पूर्व में अल-जैतून इलाके में अल-फारूक मस्जिद के पास अल-होसरी परिवार के घर पर इजराइली बलों ने बमबारी की। इस हमले में चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

वफा के अनुसार, सोमवार रात गाजा पट्टी के विभिन्न इलाकों में इजराइली गोलाबारी में 13 नागरिक मारे गए और अन्य कई घायल हो गए। आईडीएफ ने गाजा पट्टी के उत्तर-पश्चिम में अल-सुदानिया इलाके में सहायता चाहने वालों को निशाना बनाया। इस हमले में आठ लोग मारे गए और अन्य कई घायल हो गए। मध्य गाजा के देइर अल-बला में की गई बमबारी में पांच नागरिक मारे गए। फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने बताया कि उत्तरी गाजा में अल-सरया फील्ड अस्पताल में लगभग 30 घायलों को भर्ती कराया गया है।

फिलिस्तीन की समाचार एजेंसी के अनुसार, सात अक्टूबर 2023 से आईडीएफ का गाजा पट्टी पर आक्रमण जारी है। इस आक्रमण में अब तक 61,499 नागरिकों की मौत हो चुकी है और और 153,575 अन्य घायल हुए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top