
कूचबिहार, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के मेखलीगंज अस्पताल पाड़ा में आग लगने से चार दुकानें जलकर खाक हो गई। आग में लाखों के नुकसान की खबर है। हालाकिं घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग मंगलवार तड़के 3.30 बजे लगी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक एम्बुलेंस चालक ने आग लगी देखकर दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना पर दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया। हालांकि तब तक चारों दुकानें जलकर राख हो गई थी। आग में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
पीड़ित दुकान के मालिक बिमल बर्मन ने बताया- सुबह एक व्यक्ति मेरे घर आकर दुकान में आग लगने की सूचना दी। जब मैं दुकान पहुंचा तो देखा कि दमकल की गाड़ियां आग बुझा रही है, लेकिन दुकान में कुछ भी नहीं बचा था। कर्ज लेकर दुकान बनवाई थी। मेरा परिवार दुकान पर निर्भर है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि अब क्या करूंगा। लगभग साढ़े चार लाख का नुकसान हुआ है।
मेखलीगंज फायर स्टेशन के प्रभारी अधिकारी एंटनी साहा ने कहा, घटना की खबर मिलते ही मेखलीगंज और हल्दीबाड़ी की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण किया। प्राथमिक अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
