HEADLINES

मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों की स्वतंत्र रूप से जांच कराए चुनाव आयोगः प्रमोद तिवारी

प्रमोद तिवारी

नई दिल्ली, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और हालिया चुनावों में कथित वोट चोरी को लेकर सरकार और चुनाव आयोग पर हमला बोला है। उन्होंने चुनाव आयोग से निष्पक्षता बरतने और मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों की स्वतंत्र जांच की मांग की है।

प्रमोद तिवारी ने यहां पत्रकारों से कहा कि यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बल्कि यह भारत के हर नागरिक को संविधान द्वारा प्रदत्त सबसे बड़े अधिकार यानी मतदान के अधिकार की रक्षा का मामला है। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार 300 से अधिक सांसद सड़कों पर उतरे ताकि वे चुनाव आयोग से यह अपील कर सकें कि जनता का वोट देने का अधिकार न छीना जाए।

उन्होंने कहा कि विपक्षी सांसद शांतिपूर्वक प्रदर्शन करना चाहते थे, लेकिन सरकार ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए और उन्हें हिरासत में ले लिया। कई सांसदों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि लोकतांत्रिक मूल्यों को दबाने की कोशिश की जा रही है।

कांग्रेस सांसद तिवारी ने कहा कि क्या यह तानाशाही नहीं है? उन्होंने कहा कि अगर सरकार जनप्रतिनिधियों को भी अपनी बात कहने और जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज उठाने से रोकेगी, तो यह लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है। तिवारी ने चुनाव आयोग से निष्पक्षता बरतने और मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों की स्वतंत्र जांच की मांग की।

————–

(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर

Most Popular

To Top