Uttar Pradesh

तिरंगा यात्रा से पहले बेहोश हुई छात्राएं

तिरंगा यात्रा से पहले बेहोश हुई छात्राएं

हाथरस, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर पंचायत द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल होने से पहले ही संविलियन विद्यालय द्वितीय की कई छात्राएं बेहोश हो गईं। इस घटना से विद्यालय में अफरातफरी मच गई। घटना के तुरंत बाद अध्यापकों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सूचना दी। स्वास्थ्य टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी छात्राओं का प्राथमिक उपचार किया। उपचार के बाद सभी छात्राओं की हालत स्थिर बताई गई है।

शासन के निर्देशों के अनुसार नगर पंचायत सादाबाद द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाना था। इसमें कई विद्यालयों की छात्राओं को शामिल होना था। संविलियन विद्यालय की छात्राएं भी इसके लिए तैयारी कर रही थीं। राष्ट्रीय गीत गाने के बाद ही कुछ छात्राएं बेहोश होकर गिर पड़ीं। इस घटना के कारण तिरंगा यात्रा में देरी हुई। नगर पंचायत अध्यक्ष हेमलता अग्रवाल और उनकी टीम को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा। बाद में तिरंगा यात्रा गांधी पार्क से शुरू हुई। नगर पंचायत अध्यक्ष हेमलता अग्रवाल ने तिरंगा झंडा दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा रोडवेज बस स्टैंड, डाकखाना रोड, सब्जी मंडी और जवाहर बाजार होते हुए महाराजा अग्रसेन गर्ल्स इंटर कॉलेज में सभा के रूप में समाप्त हुई।

तिरंगा यात्रा में अध्यक्ष हेमलता अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी विकास जैन, राधा रमन अग्रवाल, बबलू गौतम, पवन अग्रवाल तथा नगर पंचायत के सभासद सहित अनेक प्रमुख लोग मौजूद रहे। एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि तिरंगा यात्रा में कोई भी छात्रा बेहोश नहीं हुई। उनके अनुसार छात्राएं यात्रा से पहले ही बेहोश हो गई थीं। उन्होंने यह भी बताया कि हो सकता है कुछ खाने के कारण छात्राएं बेहोश हुई हों, लेकिन अब सभी की स्थिति ठीक है।

—————

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना

Most Popular

To Top