
भोपाल, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान दिवंगत समाजसेवी एवं वरिष्ठजनों के निवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिवारजन से शोक संवेदना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरीश मेवाफरोश की माताजी स्व. मुन्नीदेवी मेवाफरोश, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह की माताजी स्व. अवध बाई एवं हिंदू जागरण मंच के मध्य क्षेत्र संगठक मनीष उपाध्याय के पिताजी वरिष्ठ स्वयंसेवक स्व. कैलाश प्रसाद उपाध्याय के निधन पर उनके निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी तथा शोक संवेदना व्यक्त की।
(Udaipur Kiran) तोमर
