
– परिवार नियोजन, मातृ-शिशु स्वास्थ्य सुविधाओं पर हुई विस्तृत चर्चा
भोपाल, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) के स्टेट हेड ऑफ़ ऑफिस सुनील थॉमस जैकब ने सोमवार को मध्य प्रदेश के प्रवास के दौरान राजधानी भोपाल मे उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल से मंत्रालय में सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, प्रशिक्षित जनशक्ति की उपलब्धता और जनजागरूकता अभियानों को और अधिक सशक्त बनाने के लिए विमर्श किया।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है। उन्होंने संस्थान द्वारा प्रस्तुत अवलोकनों और सुझावों पर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही।
बैठक में प्रदेश में परिवार नियोजन के आधुनिक तरीकों को बढ़ावा देने, शिशु मृत्यु दर (आईएमआर) और मातृ मृत्यु दर (एमएमआर) को नियंत्रित करने के लिए संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों और प्राप्त अवलोकनों पर विस्तृत चर्चा हुई। जैकब ने यूएनएफपीए की मध्य प्रदेश में प्रगतिरत गतिविधियों, कार्यक्रमों, उनके परिणामों और क्षेत्रीय स्तर पर सामने आ रही चुनौतियों की जानकारी साझा की।
(Udaipur Kiran) तोमर
