Uttar Pradesh

हिंदू संगठनों ने दिया धरना, मजार हटाकर काली माता का मंदिर बनवाने की मांग

धरना देते पदाधिकारी

फिरोजाबाद, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना रजावली क्षेत्र में सोमवार को विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने तहसील में धरना शुरू कर दिया है। हिंदूवादी नेताओं की मांग है कि मजार को हटाकर काली माता का मंदिर बनवाया जाए।

धर्म रक्षा संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष संजय प्रताप सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में हिंदू संगठनों के पदाधिकारी सोमवार को टूंडला तहसील पहुंचे। उन्होंने टूंडला ब्लाक के गांव सिकंदरपुर में बनी मजार को हटाकर वहां काली माता का मंदिर बनवाने की मांग की है।

जिलाध्यक्ष का कहना है कि गांव सिकंदरपुर में 2012 में सपा सरकार के दौरान काली माता का मंदिर तोड़कर वहां मजार बनवा दी गई थी। उनके अनुसार वहां हिंदू समाज के लोगों की तीन-चार बीघा जमीन है। काली माता की मूर्ति अभी एक पेड़ के नीचे रखी हुई है। उन्होंने कहा कि वह वर्ष 2022 से लगातार मांग कर रहे हैं कि मजार हटाकर काली माता की मूर्ति को वहां स्थापित कराया जाए। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा था। अधिकारियों ने उनसे एक माह का समय मांगा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक जमीन को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया जाएगा या कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया जाएगा, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top