Uttar Pradesh

फतेहपुर: विवादित स्थल पर तोड़फोड़ मामले 10 नामजद समेत 150 पर मुकदमा दर्ज

विवादित मकबरे में तोडफ़ोड़ करने वालों के खिलाफ दर्ज एफआईआर की फोटोकॉपी

फतेहपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के आबूनगर रेडाइया स्थित विवादित स्थल पर सोमवार को पहुंची भीड़ के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। इस मामले में 10 नामजद समेत 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं।

पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि विवादित स्थल पर आज कुछ लोग जबरदस्ती घुस गए थे। इस दौरान तोड़फोड़ का प्रयास किया गया। इस मामले का संज्ञान लेकर जिला और पुलिस प्रशासन के लोग पहुंचकर स्थिति संभाल ली गई। इस मामले का वीडियो वायरल हुआ, जिसके आधार पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर उपद्रव करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। पुलिस ने 10 नामजद समेत 150 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया हैं। एसपी ने सभी से अपील की है कि सभी लोग शान्ति बनाए रखे। पुलिस कानून के तहत कार्रवाई कर रही है।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top