HimachalPradesh

एनएचएम कर्मियों को उम्मीद, मुख्यमंत्री करेंगे नियमित पॉलिसी बनाने की घोषणा

मंडी, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यानी एनएचएम के कर्मचारियों को उम्मीद है कि स्वाधीनता दिवस समारोह के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू उनको नियमित करने के लिए किसी स्थायी नीति का ऐलान करेंगे। राज्य स्वास्थ्य समिति अनुबंध कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नवनीत गुलेरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एनएचएम कर्मचारियों के लिए 15 अगस्त को नियमित पॉलिसी की घोषणा करें ।

उन्होंने साथ ही साथ यह कहा कि एनएचएम के तहत लगभग 20 सालों से अनुबंध पर एनएचएम के कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं लेकिन प्रदेश सरकार ने एनएचएम कर्मचारियों के लिए कोई स्थाई नीति नहीं लाई है जिस कारण से सभी एनएचएम कर्मचारियों में बहुत रोष है। उन्होंने मुख्यमंत्री से एक बार पुनः मांग की है कि 15 अगस्त को एनएचएम कर्मचारियों के लिए रेगुलर पॉलिसी की घोषणा की जाए, अगर रेगुलर पॉलिसी की घोषणा प्रदेश सरकार नहीं करती है तो सभी एनएचएम कर्मचारियों को मजबूरन आंदोलन की रणनीति बनानी पड़ेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top