West Bengal

ठाकुरपुकुर थाने में दो चिकित्सकों ने दी हाजिरी

ठाकुरपुकुर थाना

कोलकाता, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिना अनुमति साइकिल रैली निकालने के आरोप में ठाकुरपुकुर थाना पुलिस द्वारा भेजे गए नोटिस के बाद सोमवार को दो चिकित्सक पुण्यब्रत गुण और तमोनाश चौधरी ने थाने में हाजिरी दी।

जानकारी के अनुसार, आठ अगस्त को ठाकुरपुकुर से कॉलेज स्ट्रीट तक साइकिल रैली आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 65 लोग शामिल हुए थे। यह रैली आगे जाकर जूनियर डॉक्टर फ्रंट की अभया रात की मशाल रैली में शामिल हो गई। आरोप है कि इस रैली के आयोजन के लिए पुलिस से अनुमति नहीं ली गई थी।

ठाकुरपुकुर थाना पुलिस ने अभया मंच के संयोजक के रूप में पुण्यब्रत गुण और तमोनाश चौधरी को नोटिस भेजकर दो दिनों के भीतर थाने में पेश होने का निर्देश दिया था। साथ ही चेतावनी दी थी कि निर्धारित समय पर हाजिर न होने पर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने जन असुविधा पैदा करने, कानून उल्लंघन और सामूहिक अपराध जैसी धाराओं में दोनों चिकित्सकों और उनके दो वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इनमें पुण्यब्रत गुण के वाहन चालक प्रभु रजक के खिलाफ भी अलग से मामला दर्ज हुआ।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top