
सिवनी, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के विकासखंड धनौरा के आदिवासी बहुल ग्राम मेहरखापा में ग्रामवासियों ने सोमवार को पारंपरिक भुजरियां (कजलिया) उत्सव को देशभक्ति की भावना के साथ मनाकर एकता और सांस्कृतिक संरक्षण का संदेश दिया।
सोमवार को कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत नवजीवन विजय के मार्गदर्शन में जिलेभर में सतत गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम मेहरखापा में महिलाओं, बच्चों और युवाओं ने तिरंगे झंडे के साथ भुजरियां विसर्जन रैली निकाली। ग्राम के नाले में भुजरियां अर्पित करने के बाद तिरंगा हाथों में लिए ग्रामीणों ने सैला नृत्य प्रस्तुत किया, जिससे परंपरा, संस्कृति और भाईचारे के संरक्षण का संदेश मिला।
ग्रामीणों ने एक-दूसरे को भुजरियां भेंट कर आपसी सौहार्द, सुख-समृद्धि और एकता की कामना की। उन्होंने कहा कि यह पर्व न केवल धार्मिक आस्था और कृषि संस्कृति से जुड़ा है, बल्कि सामाजिक मेल-जोल और सहयोग को भी प्रोत्साहित करता है। इस वर्ष इसे हर घर तिरंगा अभियान से जोड़कर स्वतंत्रता पर्व का संदेश भी दिया गया, जिससे नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को बल मिले।
जिले में हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रभातफेरी, रैलियां, शपथ ग्रहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विद्यालयों में देशभक्ति गीत प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इन गतिविधियों का उद्देश्य अधिक से अधिक नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और देशप्रेम से जोड़ना है।
कार्यक्रम में ग्रामवासी गंगू नरेती, सुने नरेती, बुधम नरेती, धनसिंह नरेती, रमेश नरेती, बैरागी नरेती, श्याम उईके, चेतन नरेती, ओमप्रकाश नरेती, चंदन उईके, उमेश नरेती, अर्जुन नरेती, पंकज नरेती सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों, महिलाओं और बच्चों की सहभागिता रही।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
