
जयपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । घर-घर तिरंगा-हर घर तिरंगा अभियान में छोटीकाशी के देवालय भी बढ़ चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में घर-घर तिरंगा लहराए इसके लिए सोमवार को ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देव जी श्री गोविंद धाम में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में दर्शनार्थियों को 2100 तिरंगे झंडे निशुल्क वितरित किए गए। श्रृंगार झांकी में ठाकुरजी के गर्भगृह में भी तिरंगे झंडे लगाए गए।
मंदिर चाकर स्वयंसेवकों ने वितरण कार्य में सहयोग किया। दर्शनार्थिंयोंं ने तिरंगा ध्वज बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ ग्रहण किया। सभी ने अपने-अपने घरों, दुकानों एवं संस्थानों पर इसे लगानेे का संकल्प लिया। इस मौके पर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने कहा कि तिरंगा हमारे राष्ट्र की आन, बान और शान का प्रतीक है। स्वतंत्रता दिवस न केवल हमारे वीर शहीदों के बलिदान को याद करने का दिन है, बल्कि यह संकल्प लेने का अवसर भी है कि हम अपने देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए सदैव कार्य करते रहेंगे राधा गोविंद देव जी के चाकर स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह और सेवा भाव से ध्वज वितरण की व्यवस्था संभाली। श्रद्धालुओं को हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी देते हुए तिरंगे को पूरे सम्मान के साथ घर-प्रतिष्ठान पर फहराने का आह्वान किया।
14 अगस्त को जन्माष्टमी महोत्सव पर देंगे विशेष प्रस्तुति
15 दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव के तहत सोमवार को गोविंद देव जी मंदिर के प्रांगण में एल्पाइन पब्लिक सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ हर घर तिरंगा, झंडा वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर दिनेश जोशी और सचिव कनक जोशी सहित विद्यालय की अध्यापक अध्यापिकाएं, भक्तजन व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। आयोजन के तहत गोविंद देव जी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने सभी बच्चों को पहले गोविंद देव जी दरबार में भगवान के दर्शन करवाए इसके बाद क्रमबद्ध सभी बच्चों को तिरंगे का वितरण किया। इसके बाद सभी ने गोविंद देव जी के जयकारे लगाते हुए भारत माता के जयकारे लगाए। बच्चे तिरंगा प्राप्त का खुशी से झूमते नजर आए। आयोजन की कड़ी में 14 अगस्त को जन्माष्टमी महोत्सव के तहत स्कूल की ओर से विशेष आयोजन गोविंद देव जी मंदिर प्रांगण में किया जाएगा। यहां दोपहर 12 से 3 तक स्कूल सचिव कनक जोशी के सानिध्य में बच्चे राधा कृष्ण का मनोहरी रूप धारण कर विशेष प्रस्तुतियां देंगे। इस अवसर पर राधा कृष्ण के भजनों पर और बधाई गानों पर विशेष आमंत्रित भजन गायक कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियों से गोविंद के दरबार को भक्तिमय में बनाएंगे। आयोजन के लिए भगवान के दरबार को सुगंधित फूलों, मालाओं, बांदरवालों आदि से विशेष रूप से सजाया जाएगा। बच्चों की विशेष प्रस्तुति को देखने के लिए शहर के भक्तजनों के अलावा अनेक गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran)
