Jharkhand

राष्ट्रीय जतरा महोत्सव की महासचिव नीलम बिरुली की संदिग्ध मौत, पति गिरफ्तार

मृतका की फाइल फोटो

रांची, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय जतरा महोत्सव की महासचिव नीलम बिरुली की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। सोमवार को रिम्स रोड स्थित लेक व्यू मेंशन अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 416 बी के कमरे में उनका शव पंखे से लटकता हुआ बरामद हुआ है।

मृतका नीलम के मायके वाले इसे सुनियोजित हत्या बता रहे हैं। मृतका की मां मुक्ति बिरुली ने आरोप लगाया कि नीलम को उसका पति संतोष कुमार बारला , जो सिमडेगा के ग्रामीण बैंक में मैनेजर हैं, कई वर्षों से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। उन्होंने बताया कि रविवार को कार धुलवाने के बाद पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद वो कमरे में चली गई। कुछ घंटे बाद जब दरवाजा खोला गया, तो नीलम का शव पंखे से लटकता हुआ पाया गया।

मृतका के परिजनों ने दावा किया कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले मई महीने में भी नीलम पर जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें उसका गला दबाने की कोशिश की गई थी। मृतका के घर में काम करने वाली सहायिका जमुना ने बताया कि पिछले एक वर्ष से पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद चल रहा था।

इधर घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। घटना स्थल से पुलिस को टूटा हुआ चश्मा मिला है। मृतका के चेहरे पर चोट के निशान भी पाए गए हैं।

सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पति को गिरफ्तार किया गया है। मृतका की मां के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top