Jammu & Kashmir

पाकिस्तान की नसें रावलपिंडी की आतंकी फैक्ट्रियों में हैं, भारतीय धरती में नहीं— गौरव

जम्मू, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रवक्ता गौरव गुप्ता ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर की हालिया नसों की नस वाली टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। मुनीर ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान फ्लोरिडा के टैम्पा में पाकिस्तानी प्रवासियों को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की थी। गुप्ता ने इस बयान को एक असफल कथानक को पुनर्जीवित करने और पाकिस्तान के अपने ही लोगों को गुमराह करने का एक हताश प्रयास करार दिया।

गुप्ता ने ज़ोर देकर कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग है और हमेशा रहेगा न केवल संविधान के अनुसार बल्कि भारतीय लोगों की दृढ़ इच्छा और सशस्त्र बलों के अतुलनीय बलिदान के कारण भी। उन्होंने कहा कोई भी विदेशी दुष्प्रचार इस वास्तविकता को नहीं बदल सकता।

मुनीर की बयानबाजी को ऐतिहासिक रूप से झूठा और राजनीति से प्रेरित बताते हुए गुप्ता ने कहा कि पाकिस्तान की तथाकथित ‘गले की नस’ भारतीय क्षेत्र में नहीं बल्कि रावलपिंडी के आतंकी कारखानों में है जो दशकों से इस क्षेत्र को लहूलुहान कर रहे चरमपंथ के प्रजनन स्थल हैं। उन्होंने आगे कहा अगर पाकिस्तान सचमुच अपनी ‘जीवनरेखा’ की रक्षा करना चाहता है तो उसे विदेशी धरती पर झूठ फैलाने के बजाय इन आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर देना चाहिए।

पाकिस्तान की ढहती अर्थव्यवस्था रिकॉर्ड-उच्च मुद्रास्फीति और बुनियादी आवश्यकताओं की भारी कमी पर प्रकाश डालते हुए गुप्ता ने कहा कि देश का सैन्य नेतृत्व अपनी चरमराती अर्थव्यवस्था को सुधारने और अपने लोगों का सम्मान बहाल करने के बजाय विदेशों में खोखली छाती पीटने में व्यस्त है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान 75 साल पुराने असफल एजेंडे के पीछे भाग रहा है जबकि उसके नागरिक कष्ट झेल रहे हैं।

पहलगाम हमले और भारत के निर्णायक आतंकवाद-रोधी अभियानों को याद करते हुए, गुप्ता ने चेतावनी दी कि सीमा पार आतंकवाद का हमेशा एक दृढ़, उचित और अंतिम जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा, दूसरा गाल आगे करने के दिन अब लद गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति बिल्कुल स्पष्ट है—आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता, संप्रभुता से कोई समझौता नहीं।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top