पानीपत, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । पानीपत की 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को उसके प्रेमी ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर अगवा कर उत्तर प्रदेश ले जाकर आठ महीने तक बंधक बनाया और वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया। पुलिस ने लड़की की शिकायत पर चार महिलाओं सहित आठ लोगों के खिलाफ 11 गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नाबालिग लड़की ने पुलिस को आपबीती बताते हुए कहा कि वह एक कॉलोनी की रहने वाली है। उसकी करीब एक साल पहले सलमान से मुलाकात हुई थी। जब उसके घर पर कोई नहीं होता था, तो सलमान घर आता था। उसने अपनी बातों में उलझा कर निकाह का झांसा देकर उसके साथ बार-बार शारीरिक संबंध बनाए। इस बीच वह गर्भवती हो गई, जिस बारे में उसने सलमान को बताया तो उसने कहा कि वह अपने घर पर न बताए। वो अपने परिवार वालों से बात करेगा। और धोखे से कोलड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर अपने घर में बंधक बना लिया और उससे जबरन वेश्यावृति कराने लगा। इस काम में उसका साथ पूरा परिवार दे रहा था। एक दिन मौका पाकर लड़की ने आरोपित के फोन से अपने परिजनों को आपबीती बताई। बाद में जब लड़की की हालत बिगड़ने लगी तो लड़की ने पुलिस को शिकायत देने की बात कही तो पूरा परिवार डर गया और रात के समय उसे मारने की नीयत से घर के पास रेलवे लाइन पर ले गए। आरोपित उसे रेलवे ट्रैक पर छोड़कर फरार हो गए। लड़की ने वहां से किसी तरह अपने परिवार वालों से संपर्क किया और घर पहुंची। यहां आने के बाद लड़की ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर चार महिलाओं समेत आठ के खिलाफ 11 संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। इस मामले को लेकर डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने कहा कि लड़की की शिकायत पर आठ नामजद आरोपिताें के खिलाफ धारा 137 (2), 87, 123, 127 (4), 115, 351 (3), 89, 74, 61 (2), 64(2) (M) BNS और 6 पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है। जल्द ही आरोपिताें को पकड़ लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
