Uttar Pradesh

अधिकारियों की उदासीनता के कारण ई-ऑफिस व्यवस्था बेपटरी: विजय बहादुर पाठक

सदन में बोलते विजय बहादुर पाठक

अंतरिक्ष यात्री सुभ्रांशु शुक्ला को सदन में दी गयी बधाई

लखनऊ,11 अगस्त (Udaipur Kiran) । मानसून सत्र के दौरान सोमवार को विधान परिषद में अंतरिक्ष यात्री सुभ्रांशु शुक्ला की सकुशल वापसी और भारत का मान बढ़ाने के लिए बधाई प्रेषित की गयी। अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचने वाले पहले आईएसआरओ अंतरिक्ष यात्री बने।

विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने नियम 59 के तहत सदन में सर्वसम्मति से उनकों तथा उनकी टीम के अन्य सदस्यों को बधाई देने का प्रस्ताव दिया। विधान परिषद में एमएलसी अनूप कुमार गुप्ता, अंगद सिंह, पवन सिंह चौहान, संतोष सिंह और मुकेश शर्मा ने सदन की ओर से सुभ्रांशु शुक्ला को बधाई दी।

विजय बहादुर पाठक ने नियम-111 के अन्तर्गत ई-ऑफिस व्यवस्था का विषय उठाया। उन्होंने कहा कि सरकारी कामकाज में पारदर्शिता के लिए ई-ऑफिस की व्यवस्था की गई थी किन्तु अधिकारियों के उदासीनता के कारण ई-ऑफिस व्यवस्था बेपटरी हो गई है। उन्होंने ई-ऑफिस की कार्य क्षमता में सुधार की मांग सदन से की है।

इसके अलावा प्रदेश में बेसिक और माध्यमिक स्कूल के जर्जर और असुरक्षित भवनों ध्वस्तीकरण करने और नया स्वरूप देने का प्रस्ताव भी उन्होंने दिया।

भाजपा के एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने नियम 110 के तहत प्रदेश में आवारा कुत्तों के आतंक को रोकने की मांग की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जाय जिससे उत्तर प्रदेश को रेबीज़ मुक्त या जा सके।

उन्होंने नियम 115 में आजमगढ़ मेडिकल कालेज में निकाले गए संविदा कर्मियों कालेज के 110 आउटसोर्स कर्मचारियों को हटाये जाने का विषय सदन के समक्ष रखा गया। उन कर्मचारियों के पुनः समायोजित करने की मांग को रखा। सदन के द्वारा सरकार को आवश्यक कार्यवाई के लिये भेज दिया गया है।

———-

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top