Bihar

लोन के नाम पर ठगी का खुलासा, थाने में की शिकायत

पीड़ित महिलाएं

भागलपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में लोन दिलाने के नाम पर ठगी का गंभीर मामला प्रकाश में आया है। जिले और आसपास के सैकड़ों लोग शिकायत लेकर सोमवार को कोतवाली थाना पहुंचे।

पीड़ितों का कहना है कि एक कंपनी के प्रतिनिधि लोन दिलाने का वादा करते थे लेकिन बैंकों से उनके नाम पर अधिक राशि उठाकर कम रकम उन्हें सौंपी जाती थी। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि आरोपित कहता था बिना शादीशुदा को लोन नहीं मिलेगा और जबरन उनके माथे पर सिंदूर लगाकर फोटो खींच लेता था। इस दौरान कई बैंकों के नाम का इस्तेमाल कर लोगों से धोखाधड़ी की गई।

शिकायतकर्ताओं के मुताबिक आरोपी कभी दाऊदबाट इलाके में नजर आता था तो कभी अन्य स्थानों पर। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top