Assam

नशा विरोधी अभियान में हेरोइन बरामद, महिला गिरफ्तार

नगांव में हेरोइन के साथ गिरफ्तार महिला की तस्वीर।

नगांव (असम), 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगांव जिला पुलिस की धिंग थाने की एक टीम ने नशा विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाते हुए 55 छोटे प्लास्टिक कंटेनरों में भरी कुल 7.54 ग्राम हेरोइन बरामद की।

लिंग पुलिस द्वारा सोमवार को साझा की गई जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई उस समय की गई, जब धिंग थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने संदिग्ध महिला की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से हेरोइन से भरे कंटेनर बरामद किए गए। बरामद मादक पदार्थ को जब्त कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार महिला से पूछताछ जारी है और उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस मामले में सप्लाई चेन और अन्य संलिप्त लोगों की भी जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top