
इंदौर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । इंदौर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां जारी है। इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह सोमवार को कार्यक्रम स्थल आरएपीटीसी ग्राउण्ड पहुँचे। उन्होंने यहां चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह, अपर कलेक्टर रोशन राय, नगर निगम के अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, मनोज पाठक सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर आशीष सिंह ने ध्वजारोहण, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मुख्यमंत्री के उद्बोधन के सीधे प्रसारण की व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी व्यवस्थाएं कार्यक्रम की गरिमा के अनुरूप समय सीमा में सुनिश्चित करें।
(Udaipur Kiran) तोमर
