
पलवल, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
अगस्त 1947 में हुए देश के विभाजन की विभीषिका को याद करते हुए सोमवार को पलवल विश्रामगृह में पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। इस दौरान उन्होंने 14 अगस्त को फरीदाबाद में होने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यक्रम में आमजन को आमंत्रित किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री जगदीश नायर, पूर्व विधायक दीपक मंगला, पूर्व विधायक प्रवीण डागर, भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला समेत कई वरिष्ठ कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
सीमा त्रिखा ने कहा कि 1947 का विभाजन धर्म के आधार पर हुआ था और उस समय यह कहा गया था, ले ली आजादी बिना खड्ग, बिना ढाल, लेकिन यह बात पूरी तरह से सत्य नहीं है। असलियत यह है कि आजादी के लिए अनगिनत लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी। विभाजन के दौरान पाकिस्तान से भारत आने वाले लोग अत्यधिक पीड़ा और त्रासदी का सामना करते हुए भारत पहुंचे। वहां से आने वाली ट्रेनें लाशों से भरी हुई थीं, और लाखों परिवार उजड़ गए थे। यह एक ऐसी भयावह घटना थी, जिसने कई परिवारों की जिंदगी को बदल दिया।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि विस्थापित समाज के लिए प्रधानमंत्री ने जो कदम उठाए हैं, वह अभूतपूर्व हैं। पिछले चार वर्षों से 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है, और इस वर्ष पूरे देश के हर जिले में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह दिन उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का दिन है, जिन्होंने विभाजन के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
