Haryana

हिसार : पूर्व सीएम हुड्डा ने ‘नशा मुक्त युवा खेलोगे तो खिलोगे’ पदयात्रा को दिया समर्थन

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अभियान की टी-शर्ट भेंट करते हुए ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संदीप दांगी।

हिसार, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । नशा मुक्त युवा खेलोगे तो खिलोगे ट्रस्ट (एनजीओ) के बैनर तले पूरे देश में चल रही ‘नशा मुक्त युवा खेलोगे तो खिलोगे–सशक्त भारत पदयात्रा’ को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने समर्थन दिया है। ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संदीप दांगी ने साेमवार काे बताया कि उनका उद्देश्य देश और युवाओं को नशे से दूर कर खेलों की ओर प्रेरित करना है। इसी मकसद से उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात कर उन्हें पदयात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दिया। बातचीत में हुड्डा ने न केवल पदयात्रा के विचार की सराहना की, बल्कि इसे देशव्यापी स्तर पर और अधिक व्यापक रूप में ले जाने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा कि वे और उनकी टीम इस नशा मुक्त अभियान के साथ हैं और इसे अपना पूरा समर्थन देते हैं, ताकि देश और युवाओं को नशे के खिलाफ एक सशक्त संदेश दिया जा सके। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट का यह अभियान विभिन्न राज्यों में आयोजित हो रहा है, जिसमें खेल गतिविधियों और जनजागरूकता कार्यक्रमों के जरिए युवाओं को नशे से दूर रखने का संदेश दिया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top