Bihar

कटिहार में खेल प्रतियोगिता का दूसरा दिन रोमांचक , खिलाड़ियों में जोश और उत्साह

खिलाड़ी

कटिहार, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांच और उत्साह की पराकाष्ठा देखने को मिली। इस प्रतियोगिता में कटिहार के +2 गांधी उच्च विद्यालय परिसर और कोशी रेलवे फुटबॉल मैदान में खिलाड़ियों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

मंच पर आसीन कटिहार जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चंद्र चौधरी और जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने खिलाड़ियों के हौसले को नई ऊंचाई दी। मैदान पर उतरते ही अंडर-16 और अंडर-14 के खिलाड़ियों ने अपनी दमदार प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया।

दिन के मुख्य आकर्षण में अंडर-16 फुटबॉल, अंडर-14 फुटबॉल फाइनल, अंडर-16 वॉलीबॉल फाइनल, अंडर-14 वॉलीबॉल, अंडर-16 व अंडर-14 कबड्डी फाइनल और साइकिल रेस शामिल रहे। हर मुकाबला मानो रोमांच की चरम सीमा छू रहा था — हर गोल, हर स्मैश और हर अंक पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी।

विजेता टीमों की सूची में अंडर-16 वॉलीबॉल में प्राणपुर, अंडर-16 और अंडर-14 फुटबॉल में मनिहारी, और अंडर-16 और अंडर-14 कबड्डी में कटिहार ने बाजी मारी।

विजय पताका लहराने वाली टीमों और उपविजेताओं को पदाधिकारियों द्वारा प्रमाणपत्र, मेडल और प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 2500 रुपये तथा द्वितीय स्थान पाने वालों को 1500 रुपये की नकद राशि प्रदान की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top