


तमुलपुर (असम), 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । तामुलपुर ज़िला प्रशासन ने डीआरडीए के सहयोग से आज ज़िला आयुक्त कार्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) योजना के प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए ‘गृहबीक्षण’ नामक एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया। ज़िला आयुक्त पंकज चक्रवर्ती की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में ज़िला आयुक्त ने सभी को एकाग्रता के साथ मिशन मोड में काम करने का आह्वान करते हुए मोबाइल एप्लिकेशन का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने 13 अगस्त तक पंजीकरण पूर्ण करने का आग्रह किया।
‘गृहबीक्षण’ ऐप के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत चल रहे गृह निर्माण कार्यों की जानकारी समय पर संग्रह, समीक्षा और पर्यवेक्षण करना आसान होगा। परिणामस्वरूप, प्रशासन शीघ्र कदम उठाकर निर्माण की गति बढ़ा सकेगा और योजना के कार्य समय पर पूर्ण हो सकेंगे। इस ऐप के माध्यम से ग्रामीण परिवारों को काफ़ी लाभ होगा। कार्यक्रम में ज़िला प्रशासन के अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, तकनीकी कर्मचारी और कुछ कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
