धर्मशाला, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते खनियारा के मोहली में बीते दिन रविवार को विद्युत तार की चपेट में आने वाले युवक के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जबकि पुलिस द्वारा आगामी जांच जारी है।
जानकारी के अनसार अनीश कुमार (26) पुत्र अजीत कुमार निवासी स्लेट गोदाम रविवार को खनियारा के मोहली क्षेत्र में किसी निर्माणाधीन घर के लैंटर में अपना काम करते हुए बिजली तार की चपेट में आने से बेसुध होकर नीचे गिर गया। बेसुध हालत में ही युवक को जोनल अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर जोनल अस्पताल धर्मशाला में रखा, जहां सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
उधर, पुलिस थाना धर्मशाला के एस.एच.ओ. नारायण सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जबकि पुलिस आगामी जांच में जुटी है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
