Haryana

हिसार : विश्वविद्यालय की सुविधाओं का फायदा उठाएं विद्यार्थी : प्रो. नरसीराम बिश्नोई

वाणिज्य विभाग में कक्षा कक्ष में विद्यार्थियों के बीच बैठकर कक्षा संचालन का निरीक्षण करते कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई।

कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने विद्यार्थियों से किया सीधा संवाद

हिसार, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई ने विद्यार्थियों को कहा है कि वे विश्वविद्यालय की आधारभूत सुविधाओं का पूरा फायदा उठाएं तथा नियमित रूप से कक्षाओं में आना सुनिश्चित करें। विद्यार्थी नियमित रूप से कक्षाओं में आकर ही अपने एकेडमिक कोर्सों को समय पर पूरा कर सकेंगे।कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई सोमवार को विश्वविद्यालय के प्रिटिंग टेक्नोलॉजी, जनसंचार, हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस, वाणिज्य, भूगोल तथा कानून विभाग में शोधार्थियों, विद्यार्थियों तथा शिक्षकों से सीधा संवाद कर रहे थे। कुलपति ने कहा कि विद्यार्थियों से सीधे संवाद के माध्यम् से ही उनकी समस्याओं व भावनाओं को समझा जा सकता है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को भारत के जिम्मेदार व नैतिक नागरिक बनाना है। ऐसा करके शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अपना श्रेष्ठ योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में अंतराष्ट्रीय स्तर का आधारभूत ढ़ांचा हैं। विशेषकर नवआगंतुक विद्यार्थियों को इस संबंध में पूरी जानकारी दी जानी चाहिए।

कुलपति ने कक्षाओं में विद्यार्थियों के बीच बैठकर कक्षा संचालन का जायजा लिया। प्रिटिंग विभाग में एक पूर्व विद्यार्थी अशोक मारवाह से भी संवाद किया। उन्होंने मारवाह से कहा कि अपने जूनियर विद्यार्थी साथियों को कैरिअर संबंधित चुनौतियों के विषय में अवगत कराएं। साथ ही शिक्षकों से कहा कि पूर्व विद्यार्थियों को समय-समय पर संस्थान में बुलाकर उनकी वर्तमान विद्यार्थियों से वार्ता करवाई जानी चाहिए। अशोक मारवाह मार्क्स इमबैलेज कम्पनी के उपाध्यक्ष हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top